Aditi Rao Hydari Marriage: सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई शादी,इस मंदिर में लिए सात फेरे

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 27, 2024, 01:58 PM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 02:59 PM IST
Aditi Rao Hydari Marriage: सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई शादी,इस मंदिर में लिए सात फेरे

सार

Aditi Rao Hydari And Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए हैं। 

इंटरनेटमेंट डेस्क। 2024 की जबसे शुरुआत हुई है तबसे बॉलीवुड में शहनाई बज रही है। बीते दिन खबर आई की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उदयपुर में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सीक्रेट मैरिज की है तो वहीं अब दूसरी ओर बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ (siddharth and aditi rao) ने अब सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खा ली हैं। 

श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में रचाई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने परिवार की मौजूदगी में 27 मार्च को सात फेरे लिए हैं। दोनों ने तेलंगाना के श्रीरंगपुर स्थित श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी रचाई। वेडिंग फंक्शन के इंटीमेट रखा गया था। फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। वहीं फैंस को उम्मीद है जल्द ही अदिति-सिद्धार्थ इस बारे में जानकारी साझा करेंगे। 

 कौन है अदिति के लाइफ पार्टनर सिद्धार्थ?

बता दें, अदिति राव हैदरी के बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ सूर्यनारायण साउथ सिनेमा का बड़ा नाम है। वह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वहीं अदिति को वह लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था। हालांकि कभी दोनों ने इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी और न ही कोई रिएक्शन दिया। लेकिन अब लविंग कपल की शादी खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है। 

अदिति राव हैदरी की दूसरी शादी

गौरतलब है, अदिति राव हैदरी की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से 2009 में हुई थी हालांकि दोनों के रिश्तों में दरारें आने लगी और 2013 में तलाक के बाद रिश्ता खत्म हो गया। वह सिद्धार्थ भी ये दूसरी शादी है। वह 2003 में पहली बार दूल्हा बने थे लेकिन उनकी शादी भी लंबी नहीं चली और 2007 में पहली पत्नी से उनका तलाक हो गया था। 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टर Ram Chara ने यूं लगाई छलांग, RRR के बाद डबल से ज्यादा फीस, ये हैं इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर