#MeToo आरोपों के बाद नाना पाटेकर का बॉलीवुड से पत्ता कट, अब तेलुगू फिल्मों में करेंगे काम

By Team MyNation  |  First Published Mar 29, 2019, 1:53 PM IST

#MeToo लगने के बाद नाना पाटेकर को लेकर खबर आई थी कि वह हम हिन्दी फिल्मों में काम नहीं कर सकते। अब नाना को लेकर ताजा खबर यह सामने आई है कि, हिन्दी फिल्मों में नहीं लेकिन तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकते हैं।

पिछले साल #MeToo कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया था। लेकिन देशभर में उनको लेकर जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के निर्माताओं ने नाना पाटेकर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 

#MeToo लगने के बाद नाना पाटेकर को लेकर खबर आई थी कि वह अब हिन्दी फिल्मों में काम नहीं कर सकते।  

अब नाना को लेकर ताजा खबर यह सामने आई है कि, नाना पाटेकर हिन्दी फिल्मों में तो नहीं लेकिन तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकते हैं। इसी के साथ यह भी खबर आई है कि वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘नन्ना नेनू’ में अहम रोल निभाते दिखाई देंगे। 

फिल्म में नाना पाटेकर निगेटिव रोल में दिखेंगे। ‘नन्ना नेनू’ के डायरेक्टर नाना पाटेकर से रोल को लेकर बातचीत कर रहे हैं। सब कुछ सही रहा तो जल्द ही फिल्म में नाना की कास्टिंग को ऑफिशियल किया जाएगा।

जानाकारी के मुताबिक इस फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास तेलुगू दर्शकों के लिए नया चेहरा लाना चाहते हैं। गंभीर विचार के बाद त्रिविक्रम को लगा कि इस रोल के लिए नाना पाटेकर फिट बैठेंगे। फिलहाल नाना से मेकर्स की बातचीत जारी है। 

क्या है तनुश्री दत्ता और नान पाटेकर का #MeToo मामला? जानिए-   

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरदस्ती मेरे करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की।'

इसी मामले के तहत उन्होंने कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद नाना पाटेकर को कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए बुलाया गया था। 
 

click me!