'सत्यमेव जयते' के बाद जॉन अब्राहम करेंगे ‘बाटला हाउस’

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:09 AM IST
'सत्यमेव जयते' के बाद जॉन अब्राहम करेंगे ‘बाटला हाउस’

सार

'सत्यमेव जयते' के बाद अब जॉन अब्राहम बॉटला हाउस फिल्म की शूटिंग की तैयारी में लग चुके हैं।

फिल्म 'सत्यमेव जयते' काफी शानदार फिल्म साबित हुई और इसने अब तक 90 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है। फिल्म में जॉन ब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी।

अब जॉन अब्राहम ने एक इवेंट के दौरान अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’हम अगले सप्ताह से फिल्म के लिए वर्कशॉप्स शुरू करेंगे। हम एक नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और फिल्म की शूटिंग पांच जनवरी तक खत्म कर देंगे।"

बाटला हाउस फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, बाटला हाउस एनकाउंटर जिसे आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन बाटला हाउस के रूप में जाना जाता है, सितंबर 19, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ की गयी मुठभेड़ थी।

इसी एनकाउंटर कि कहानी को इस फिल्म में दर्शाया जाएगा और जॉन इस फिल्म में डीटीपी संजीव कुमार यादव का रोल अदा करेंगे।  

इस फिल्म कि अगले वर्ष 15 अगस्त को रिलीज की घोषणा करेंगे। बता दें जॉन अब्राहम की परमाणु, सत्यमेव जयते इन दोनों फिल्मों को फैंस खूब सराहा है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर