mynation_hindi

करण जौहर और सोनम सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने किया समलैंगिकता पर फैसले का स्वागत

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:09 AM IST
करण जौहर और सोनम सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने किया समलैंगिकता पर फैसले का स्वागत

सार

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला के बाद करण जौहर ने किया स्पेशल पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि दो व्यस्कों के बीच समलैंगिक संबंध अब अपराध नहीं है। इस फैसले से आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी बहुत खुश हैं औऱ वह अपनी खुशी ट्वीट कर के जाहिर कर रहे हैं।

वहीं करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ऐतिहासिक फैसला, आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है। समलैंगिकता को अपराध मुक्त करना और धारा 377 को खत्म करना एक बड़ी जीत है। देश को उसकी ऑक्सीजन मिल गई।

सोनम कपूर ने इस फैसले पर ट्वीट कर के लिखा, ‘’मेरी आंखों में IGBT कम्युनिटी के लिए खुशी के आंसू हैं। अब कोई लेबल नहीं होगा, हम एक आदर्श दुनिया में रह सकेंगे, यह वो देश है जिसमे में रहना चाहती हूं और इसे मैं प्यार करती हूं।‘’

इनके साथ-साथ बॉलीवुड के वरुण धवन, आलिया भट्ट, नेहा धूपिया और आयुष्मान खुराना जैसे मशहूर कलाकारो ने ट्वीट करके इस फैसले का स्वागत किया।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद