‘झुंड’ बनाने की तैयारी में अमिताभ बच्चन

Published : Sep 26, 2018, 03:58 PM IST
‘झुंड’ बनाने की तैयारी में अमिताभ बच्चन

सार

मेगास्टार अमिताभ बच्चन नवंबर में फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की अगली फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में व्यस्त है। फैंस को अमिताभ की फिल्मों का हमेशा से ही इंतजार रहता है। अगर आप भी अमिताभ के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल अमिताभ, शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की समाप्ति के बाद नागपुर में एक फिल्म की शूटिंग लगातार शुरू कर देंगे। 

फिल्म का नाम ‘झुंड’ है और इस फिल्म में अमिताभ एक प्रोफेसर की भूमिका निभाएंगे, जो गली-मुहल्लों के लड़कों की एक फुटबॉल टीम तैयार करते हैं। यह फिल्म नागराज मंजुले डायरेक्ट करेंगे।

मंजुले ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने नागपुर शहर का चयन इसलिए किया क्योंकि कहानी वहीं की है। मैं चाहता हूं कि देखने और अहसास में यह ज्यादा से ज्यादा वास्तविक लगे और मुंबई एवं पुणे से अलग नागपुर का अपना अद्वितीय आकर्षण, अनुभव और स्थानीय पुट हैं।’’ 

निर्देशक ने बताया कि बच्चन के साथ काम करना एक ‘सपने के सच होने’ जैसा है। 

अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ नवंबर में रिलीज होने वाली है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर