सनी लियोनी को लेकर बंगलौर में हुआ हंगामा

Published : Sep 26, 2018, 02:33 PM IST
सनी लियोनी को लेकर बंगलौर में हुआ हंगामा

सार

सनी लियोनी का बंगलौर में 3 नवंबर को कॉन्सर्ट है, लेकिन कॉन्सर्ट होने से पहले ही कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने इस इवेंट का विरोध करना शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी सुंदरता और बोल्ड एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। सनी के दुनिया भर में फैंस हैं। फैंस से मुलाकात करने सनी बेंगलौर जा रही थी, वहां सनी का 3 नवंबर को लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया है।

बेंगलौर में यह इवेंट राज्य के मान्यता टेक पार्क के पास मौजूद व्हाइट ऑर्किड होटल में होगा। जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में 3 डांस परफॉर्मेंस होगी। जिसमें से एक डांस एक्ट कन्नड़ गाने पर होगा। लेकिन कंसर्ट से पहले ही कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है। उन्होंने परफॉर्म करने से पहले अपनी एक शर्त रख दी है।

यह हंगामा तब शूरू हुआ जब कन्नड़ कार्यकर्ताओं को यह पता चला की इवेंट में सनी लियोनी भी आ रही हैं। दरअसल कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने सनी के आने पर नाराज़गी जताई और सनी को बैन करने की मांग की। कन्नड कार्यकर्ता मांग नहीं माने जाने पर इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

लेकिन अब कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा शांत करके एक शर्त रख दी है। उनका कहना है कि अगर उनकी शर्त मानी जाएगी तो ही सनी को इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनाया जाएगा अन्यथा नहीं। शर्त रखते हुए उन्होंने कहा है कि, ''हम सनी लियोनी के शहर में परफॉर्म करने के खिलाफ नहीं हैं। वह बेझिझक परफॉर्म कर सकती हैं। लेकिन हम चाहते हैं कन्नड़ को प्रमोट किया जाए''। इसका मतलब यह है कि कन्नड़ कार्यकर्ता चाहते हैं कि सनी कन्नड़ गानों पर ही परफॉर्म करेंगी।

बता दें यह पहली दफा नहीं हैं जब सनी के कॉन्सर्ट को लेकर बेंगलौर में हंगामा हुआ हो। इससे पहले पिछले साल भी सनी लियोनी के न्यू ईयर इवेंट 'सनी नाइट इन बेंगलुरु 2018' पर हंगामा हुआ था।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर