mynation_hindi

तनुश्री के बाद अब सपना की आपबीती, कहा-प्रोड्यूसर ने की थी गंदी डिमांड!

Published : Oct 05, 2018, 12:56 PM IST
तनुश्री के बाद अब सपना की आपबीती, कहा-प्रोड्यूसर ने की थी गंदी डिमांड!

सार

तनुश्री के  आरोप लगाने के बाद नाना ने उनको कानूनी नोटिस जारी कर दिया है।लेकिन तनुश्री के सपोर्ट में अब ऐसी कई शर्मनाक कहानियां सामने आ रही हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए आरोपों के बाद से सनसनी फैल गई है।

तनुश्री के बाद अब अभिनेत्री सपना पब्बी ने भी सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। अपनी पोस्ट में सपना ने लिखा, 'चलिए, अब हम एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। जब भी किसी भी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि ऐसा कभी आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है और आपको उस समय दूसरे लोगों के साथ की जरूरत होगी।'

सपना ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि, 'मेरे फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा कि मेरे साथ काम करना कठिन हो रहा है और मैं रिवीलिंग ब्रा पहनने में नखरे कर रही हूं। उन्होंने उस रिवीलिंग ब्रा के बारे में बड़ी आसानी से कह दिया कि यह केवल एक ब्रा है सपना।'

बता दें सपना के साथ यह घटना तब हुई जब वह एक गाने की शूटिंग कर रही थीं।

तनुश्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 10 साल पुरानी घटना का जिक्र किया था। तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाए हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनसे जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी और उनकी गाड़ी पर भी हमला करवाया था।

तनुश्री के खुलासे के बाद बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे कई बड़े नाम तनुश्री के समर्थन में सामने आए हैं। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....