'यमला पगला दीवाना फिर से' फ्लॉप होने के बाद सनी देओल ने लिया बड़ा फैसला

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:39 AM IST
'यमला पगला दीवाना फिर से' फ्लॉप होने के बाद सनी देओल ने लिया बड़ा फैसला

सार

दिगग्ज कलाकार धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘’यमला पगला दीवाना फिर से’’ रिलीज हो चुकी है   

फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी और भला चर्चा में हो भी क्यों न फिल्म में धर्मेंद जो हैं और साथ ही उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल। यमला पगला फिल्म सीरिज की यह तीसरी फिल्म है जिसमें ये तीनों एक साथ फिर से फैंस को देखने को मिले।

इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की दूसरी फिल्म ‘स्त्री’ भी रिलीज हुई थी। ‘स्त्री’ ने ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को पूरी तरह से टक्कर दी है। ‘स्त्री’ फिल्म में भूतिया फिल्म में कॉमेडी का तड़का लोगों को काफी पसंद आया जिसकी वजह से लोग ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ न देखते हुए 'स्त्री' देखने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों में 'यमला पगला दीवाना फिर से' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है।

लेकिन सनी देओल को फिल्म के फ्लॉप होने का दुख नहीं है। यह बात उन्होंने ने अपने ट्विटर पर पोस्टर के माध्यम से व्यक्त की। इस पोस्टर को देखकर लगता है यह उनकी अगली फिल्म का पोस्टर है लेकिन यह पोस्टर बेनाम है। पोस्टर शेयर के साथ देओल ने लिखा है कि, ‘’जल्द ही एक्शन फिल्म के साथ आऊंगा।‘’

फैंस उनके इस ट्वीट को काफी पसंद और रिट्वीट कर रहे हैं। सनी दोओल ने अपने फिल्म करियर में ढेरों एक्शन फिल्में की हैं। 90 के दशक में उनकी ज्यादातर एक्शन फिल्में रही हैं। जिन्हें दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है।

अब बात करे सनी देओल के बेटे की तो, सुनने में आ रहा है कि सनी अपने बेटे करण देओल को जल्द ही फिल्मों में लाने वाले हैं। करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर