mynation_hindi

इस शो से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे आमिर खान

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:39 AM IST
इस शो से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे आमिर खान

सार

आमिर खान फिर से टीवी रियलिटी शो सत्यमेव जयते के चौथे सीजन से एंट्री लेने वाले है। जानकारी के मुताबिक यह शो 2019 में टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा।  

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान यूं तो बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से तहलका मचाते ही हैं लेकिन उनके टीवी शो सत्यमेव जयते में भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। तो फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि आमिर रिएलिटी शो सत्यमेव जयते वापस लेकर आ रहे हैं।   

रियलिटी शो सत्यमेव जयते का यह चौथे सीजन होगा। आमिर के फैंस इस शो का 2014 से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह शो साल 2019 में ऑन एयर होगा। बता दें 2019 में शो को ऑन एयर करने का भी कारण है। दरअसल आमिर इन दिनो “ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान” फिल्म कि प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि दीपावली पर रिलीज होगी। इसी वजह से शो को आने में थोड़ी देरी हो सकती है।  

जानकारी के मुताबि‍क, इस बार सत्यमेव जयते शो पर आमिर खान कई बड़े मुद्दों को उठाएंगे। यह मुद्दे नई जनरेशन की जिंदगी में आ रही कई समस्याओं से जुड़े होंगे। जैसे कि बेरोजगारी और डिप्रेशन।

सत्यमेव जयते का पहला सीजन 6 मई 2012 में आया था। इसका दुसरा सीजन 2 मार्च 2014 और तीसरा 5 अक्तूबर 2014 में आया था।  

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....