ऐश्वर्या प्रेग्नेंट है या नहीं? इस बात का हुआ खुलासा

By Team MyNation  |  First Published Mar 25, 2019, 10:50 AM IST

गोवा में घूमते हुए ऐश्वर्या-अभिषेक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर यह कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं। लेकिन इस बात का सच सामने आ गया है।  

इन दिनों ऐश्वर्या राज बच्चन और अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों की यह तस्वीर गोवा में समुद्र किनारे घूमते हुए की है। जिसे देख यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। 

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग तस्वीर को देखने के बाद कयास लगाने लगे थे कि वह सच में प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब इस खबर का सच सामने आ गया है और यह अफवाह पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुई है।

Aishwarya Rai Bachchan and at Benaulim Beach yesterday as captured by Santosh Mirajkar for The Goan Everyday pic.twitter.com/Da0mK0uMcc

— The Goan Everyday (@thegoaneveryday)

एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रवक्ता ने इन सभी अफवाहों को बकवास बताया है उन्होंने कहा कि वो दरअसल बेकार कैमरा एंगल था, उससे ज्यादा कुछ नहीं। 

यह भी पढ़िए-क्या बच्चन फैमिली में आने वाला है एक और मेहमान!

बता दें ऐश और अभिषेक ने 2007 में शादी की थी। इसके बाद बाद ऐश्वर्या ने नवंबर, 2011 में बेटी अराध्या को जन्म दिया। 

बात करें ऐश और अभिषेक की फिल्मों की तो वह दोनों एक साथ 'गुलाब जामुन' में काम करने वाले थे। इस फिल्म को सर्वेश मेवारा डायरेक्ट कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होनी थी। लेकिन इस प्रोजेक्ट में काफी परेशानियां आने लगीं जिसके चलते ऐश्वर्या और अभिषेक ने इससे अलग होने का फैसला किया।

click me!