mynation_hindi

अजय देवगन और रणबीर कपूर दिखेंगे बड़े पर्दे पर एक साथ, निभाएंगे बाप-बेटे का रोल

Published : Feb 01, 2019, 11:14 AM IST
अजय देवगन और रणबीर कपूर दिखेंगे बड़े पर्दे पर एक साथ, निभाएंगे बाप-बेटे का रोल

सार

डायरेक्टर लव रंजन अजय देवगन और रणबीर कपूर को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। खबर है कि इस फिल्म में दोनों बाप-बेटे की भूमिका में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का फिल्मी करियर एक समय में माना जा रहा था कि वह खत्म होने की कगार पर है। लेकिन रणवीर ने 2018 में ‘संजू’ फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग कर के दिखा दिया की वह किसी से कम नहीं हैं। यह फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साबित हुई थी। 

बात करें अभिनेता अजय देवगन की तो वह हमेशा से ही हीट फिल्में देते आएं हैं और बॉलीवुड में उन्होंने अपना अलग ही दबदबा बनाया हुआ है। अजय हाल ही में ‘सिंबा’ फिल्म में दिखाई दिए थे। 

अब खबर है कि इन दोनों स्टार्स को लेकर लव रंजन एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसे बनाने की घोषणा भी हो चुकी है। हालांकि फिल्म का नाम अभी उजागर नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म से जुड़ी यह खबर आई है कि इसमें अजय रणवीर के पिता का किरदार निभाएंगे और रणबीर बेटे का। कहा जा रहा है कि पिता-पुत्र को लेकर कॉमेडी रची गई है और यह एक अनोखी फिल्म होगी। 

बता दें इससे पहले रणबीर-अजय फिल्म ‘राजनीति’ एक साथ दिखाई दिए थे। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....