‘हमारे देश में कलेक्शन को देखकर फिल्म की सफलता का पता लगाया जाता है न कि कहानी को देखकर, दुखद!’

By Team MyNationFirst Published Feb 1, 2019, 10:09 AM IST
Highlights

एक इंटरव्यू में नवाज ने अपने करियर को लेकर बात की और इस बारे में भी बात की कि एक अभिनेता की परिभाषा हमारे समाज में कैसी बन गई है।

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। नवाज अपने हर कैरेक्टर को पूरी लगन और मेहनत के साथ निभाते हैं जिसे देख उनके फैंस उनके मुरीद हो जाते हैं।

हाल ही में नवाज की फिल्म ‘ठाकरे’ ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी साबित हुई। यहां तक की नवाज के अब तक के करियर में एक लीड एक्टर के तौर पर पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के तौर पर इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। नवाज अपनी इस फिल्म की सफलता को लेकर बेहद खुश है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाज ने अपने करियर को लेकर बात की और इस बारे में भी बात की कि एक अभिनेता की परिभाषा हमारे समाज में कैसी बन गई है।

इंटरव्यू में नवाज ने कहा- ''हमारे देश की ऑडियंस अब तक किसी हीरो को निगेटिव शेड में देखने के लिए तैयार नहीं हुई है। मेरी पिछली फिल्में जैसे कि रमन राघव और मंटो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया। मैंने इन फिल्मों में पूरी कोशिश की कि मैं अपने किरदार को हूबहू उसी तरीके से पेश करूं। मैंने यह महसूस किया है कि हमारी ऑडिएंस अभी अपने हीरोज को नकारात्मक गुणों में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म ठाकरे की सफलता पर नवाज ने कहा कि इस फिल्म ने मुझे भविष्य में कई सारे चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाने का हौसला दिया है।''

जैसे की हमने बताया कि फिल्म ‘ठाकरे’ को मिल रही सफलता से नवाज काफी खुश हैं। इस बारे में उन्होंने कहा- ''लोगों को फिल्म से जो सम्मान मिल रहा है उससे मैं काफी खुश हू। मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। इस फिल्म से मुझे एक लीड एक्टर के तौर पर अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली। साथ ही मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे बाला साहेब का रोल प्ले करने का मौका मिला। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में नवाज ने कहा- मैं कभी भी कलेक्शन की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं। मगर यह एक अजीब बात है कि यहां पर फिल्म की सफलता कलेक्शन के लिहाज से की जाती है कंटेंट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।''

click me!