mynation_hindi

अरबपति अजय देवगन इन दिनों तलाश कर रहे हैं किराए का मकान

Published : Apr 12, 2019, 03:19 PM IST
अरबपति अजय देवगन इन दिनों तलाश कर रहे हैं किराए का मकान

सार

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का अरबों का कारोबार है। वह एक्शन हीरो के तौर पर तो मशहूर हैं ही साथ में फिल्म निर्माण में भी उनका दखल है। कुल मिलाकर उनका सालाना टर्नओवर अरबों रुपए का होता है। लेकिन इन दिनों वह किराए पर घर तलाश कर रहे हैं। जानिए क्या है वजह-

अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल अजय देवगन की फिल्में सुपरहिट होती हैं।

ऐसे में अगर इस सीनियर अभिनेता के बारे में यह खबर सामने आए की वह अपने और अपने परिवार के लिए किराए का घर तलाश रहे हैं। तो शायद आप चौंक जाएं।

लेकिन यह खबर बिल्कुल सच है। अरबों की संपत्ति के मालिक अजय अपने परिवार के लिए लंबे समय से किराए का घर तलाश कर रहे हैं।  

अजय लंबे टाइम से बड़ा और सुविधाजनक बंगला ढूंढ रहे हैं लेकिन उनकी ये तलाश पूरी नहीं हो पा रही है। इसकी वजह ये है कि अजय जुहू में रहते हैं। जिस घर में उनका पूरा परिवार रहता है। वो काफी समय से उसे रेनोवेट कराने की प्लानिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए-जानिए ‘सिंघम’ अजय देवगन के बारे अनसुनी बाते

यही वजह है कि अजय देवगन लगभग 2 साल से जुहू में ही एक बंगला तलाश कर रहे हैं, जहां वो कुछ दिन किराए पर रह सके और इतने समय में उनका घर रेनोवेट हो जाए। लेकिन अभी तक वो अपने परिवार के लिए अच्छा घर ढूंढने में नाकाम रहे हैं।

दरअसल अजय देवगन जुहू में अपने घर के आस पास ही रहना चाहते हैं जिससे कि वो रेनोवेशन के काम की निगरानी भी कर सकें।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....