mynation_hindi

अक्षय कुमार के फैंस के लिए होगा 2019 शानदार, इतनी फिल्में रिलीज होगी खिलाड़ी की

Published : Jan 06, 2019, 12:11 PM IST
अक्षय कुमार के फैंस के लिए होगा 2019 शानदार, इतनी फिल्में रिलीज होगी खिलाड़ी की

सार

आइए नजर डालते हैं इस साल अक्षय की कौन सी फिल्में रिलीज होंगी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक ऐसे अकेले अभिनेता हैं जिनकी फिल्में साल में 2-3 बन कर रिलीज होती हैं। यानी वह और कलाकारों से ज्यादा काम करते हैं। उनकी हम उम्र के कलाकर यानी सलमान, शाहरुख, आमिर और अजय देवगन साल में एक या दो फिल्में करते हैं, लेकिन अक्षय अपने साथी कलाकारों से इस मामले में काफी आगे हैं।

पिछले साल उनकी 3 फिल्में रिलीज हुईं। पैडमैन, गोल्ड और 2.0 में उन्होंने काम किया और ये तीनों फिल्में हिट साबित हुई थीं। अब साल 2019 शुरू हो गया है और इस साल उनकी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं अगर आप अक्षय के फैन हैं तो आपके लिए यह खबर काफी खुश कर देने वाली साबित हो सकती है क्योंकि इस साल अक्षय की 2 या 3 नहीं बल्कि पांच फिल्में रिलीज होगी। 

आइए नजर डालते हैं इस साल अक्षय की कौन सी फिल्में रिलीज होंगी-

1.केसरी- इस फिल्म में अक्षय हवलदार इश्वर सिंह का रोल निभाते नजर आएंगे।  फिल्म में 1897 में हुए सारगढ़ी के युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिन्हा ने किया है। इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट में परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया है। यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी। 

2.मिशन मंगल- इस फिल्म की कहानी भारत के पहले मंगल मिशन को दर्शाएगी। इसमें अक्षय के साथ बॉलीवुड के और भी कलाकार नजर आएंगे। जैसे कि सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, शरमन जोशी और तापसी पन्नू हैं। फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की जाएगी। 

3.गुड न्यूज- इस फिल्म में काफी लंबे समय के बाद करीना कपूर खान और अक्षय कुमार को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। फिल्म में दोनों पति-पत्नी के रोल मे दिखाई देंगे। जो कि दोनों एक बच्चे की चाह रखते हैं मगर इसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। इसी पर पूरी फिल्म आधारित है।

4.हाउसफुल- यह अक्षय की इस साल की चौथी फिल्म होगी और फिल्म का चौथा पार्ट भी। इसे अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अक्षय के साथ पूजा हेगड़े, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल और रितेश देशमुख नजर आएंगे।

5.सूर्यवंशी- इस फिल्म में अक्षय पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।  

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद