द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: जब अनुपम खेर ने ऑटो वाले से पूछा फिल्म से जुड़ा यह सवाल, तो देखिए क्या मिला जवाब

By Team MyNation  |  First Published Jan 6, 2019, 11:03 AM IST

अभिनेता अनुपम खेर फिल्म को लेकर काफी चिंता में हैं और अपनी चिंता को दूर करने के लिए सड़को पर आम लोगों से फिल्म के बारे में बातचीत करने उतर गए हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से ही विवादों में घिरा हुआ है। राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक इस फिल्म को लेकर सनसनी फैली हुई है। यहां तक की फिल्म के रिलीज होने पर भी अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में अभिनेता अनुपम खेर भी फिल्म को लेकर काफी चिंता में हैं और अपनी चिंता को दूर करने के लिए वो सड़को पर आम लोगों से फिल्म के बारे में बातचीत करने उतर गए हैं। अनुपम ने एक ऑटो ड्राइवर से फिल्म के बारे में बातचीत की और इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

वीडियो में अनुपम ऑटो ड्राइवर से फिल्म के बारे में सवाल कर रहे हैं और साथ ही उसकी राय भी ले रहे हैं। अनुपम खेर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है- 'हमारे देश का आम आदमी राजनैतिक रूप से बहुत जागरूक है। आज सुबह ऑटो की सवारी की। फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर आम आदमी की राय जानना चाहता था। ऑटो ड्राइवर विज प्रजापति और मेरे बीच हुई बातचीत को सुनिए।'

 इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने मोबाइल से बनाया है, इस बीच ऑटो ड्राइवर ने अनुपम खेर से बताया कि वह क्यों इस फिल्म को देखना चाहते हैं।

बता दें फिल्म की कहानी पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तब तक के सफर पर आधारित है जब तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे थे यानी 2004 से 2014 तक। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है।

click me!