आमिर खान ने खुद बताया, फिल्म फ्लॉप हो जाने पर इतना पैसा लेता हूं

First Published Aug 6, 2018, 3:32 PM IST
Highlights

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मुंबई में पांचवें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया था। इस दौरान आमिर ने फिल्म की राइटिंग से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बात की

 बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मुंबई में पांचवें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया था। इस दौरान आमिर ने फिल्म की राइटिंग से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बात की। इस दौरान आमिर ने यह बात स्पष्ट रूप से रखी कि उनके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट काफी मायने रखती है। वह कोई भी फिल्म करने से पहले कहानी को अच्छे से पढ़ते हैं और उसके बाद तय करते हैं कि उनको फिल्म करनी है या नहीं।  

इस दौरान आमिर ने एक बात बताई थी कि उनकी एक बार एक ऐसी अभिनेत्री से मुलाकात हुई थी, जिसने फिल्म की कहानी सुने बिना ही यह सवाल किया था कि फिल्म में उन्हें कैसे कपड़े पहनने हैं? यह सुनकर आमिर हैरान हो गए थे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है?

आमिर कहते हैं, जब मुझे कहानी पसंद आ जाती है तो मैं फिल्म साइन कर देता हूं। इसके बाद में सारी जिम्मेदारी, सिर्फ निर्माता पर नहीं छोड़ता हूं। मेरी पूरी कोशिश रहती है की मेरी वजह से प्रोड्यूसर के पैसे बर्बाद नहीं हों।

आमिर ने यह भी कहा कि अगर उनकी की गई फिल्म फ्लॉप हो भी जाती है तो वह उस फिल्म के लिए एक पैसा नहीं लेते। हालांकि आमिर की हाल फिलहाल में कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है।
आमिर ने एक्टिंग को लेकर कहा कि “मैं इस मामले में ओल्ड स्कूल हूं कि मैं परफोर्मिंग आर्ट में हूं तो मेरे लिए एक्टिंग वही है कि जिस तरह से लोग सड़क पर, गलियों में परफॉर्म करते थे और उसके बाद पैसे के लिए सबके सामने टोपी फैलाते थे। मैं भी वैसा ही हूं, मेरा मानना है कि अगर लोगों को मेरी फिल्म अच्छी लगी तो मैं इसके बाद ही फीस के बारे में सोचता हूं।“ आमिर साफ कहते हैं कि अगर फिल्म नाकामयाब रही तो मैं एक पैसे भी नहीं लेता हूं।
 

click me!