mynation_hindi

अमिताभ बच्चन पर जब केरल डोनेशन पर उठा सवाल, तो दिया यह जवाब

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:08 AM IST
अमिताभ बच्चन पर जब केरल डोनेशन पर उठा सवाल, तो दिया यह जवाब

सार

जब इंस्टाग्राम पर पुछा गया अमिताभ से केरल डोनेशन को लेकर सवाल, तो दिया अमिताभ ने अपने अंदाज़ में जवाब

केरल में आई बाढ़ से हुई तबाही से सभी वाकिफ है, केरल के लोगों कि मदद के लिए दुनिया भर के लोगों ने पैसा इकट्ठा कर के पहुंचाया है। ऐसे में मदद करने के लिए बॉलीवुड के स्टार्स भी पिछे नहीं हटे। कई सितारे दिल खोलकर दान कर रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक कई सितारें केरल बाढ़ पीड़ि‍तों के लिए डोनेशन कर चुके हैं।

तो वहीं जब बीग बी से एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर कमेंट कर सवाल पुछा कि, ”केरल के लिए डोनेशन दिया”? तो इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में जवाब दिया,“जी दिया... पता चल जाएगा आपको ..आपने दिया क्या”?  

बता दें अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रिकॉर्ड‍िंग स्टूडियो की तस्वीर पोस्ट की थी। यह तस्वीर उनके आने वाले शो केबीसी (KBC) की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर पर कई लोगों ने बीग बी से केरल के लिए डोनेशन को लेकर सवाल पुछे और बीग बी भी पिछे जवाब देने से पिछे नहीं हटे।    

 

जानकारी के लिए बता दें, केरल की मदद के लिए अमिताभ ने 51 लाख रुपये की मदद की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी कुछ पर्सनल चीजें भी केरल की मदद के लिए दान दी हैं। इनमें उनकी 80 जैकेट्स, 25 पैंट्स, 20 शर्ट और कई सारे स्कार्व्स, 40 जूतों के जोड़े भी शामिल हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....