mynation_hindi

‘रफ्ता रफ्ता’ गाना आते ही हुआ वायरल, धर्मेंद्र-सलमान और रेखा ने जम के किया डांस

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:08 AM IST
‘रफ्ता रफ्ता’ गाना आते ही हुआ वायरल, धर्मेंद्र-सलमान और रेखा ने जम के किया डांस

सार

“यमला पगला दीवाना फिर से” के इस गाने में धर्मेंद्र और रेखा को एक साथ इतने समय बाद देखने में एक अलग ही मज़ा है 

“यमला पगला दीवाना फिर से” सीरिज की तीसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाने आने वाली है। इस सीरिज की पहली फिल्म हिट रही लेकिन दुसरी फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन तीसरी फिल्म यानी “यमला पगला दीवाना फिर से” का ट्रेलर देखने के बाद से ही लोगों में फिल्म देखने की काफी उत्सुकता है।  

फिल्म में धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे-सनी और बॉबी देओल कि मुख्य भूमिका है। इनके अलावा फिल्म में सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और रेखा भी हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है। गाने का नाम ‘’रफ्ता रफ्ता’’ है इसमे धर्मेंद्र, रेखा, सोनाक्षी, सलमान और शत्रुघन सिन्हा जम कर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।  

बता दें यह गाना धर्मेंद्र की ही एक पुरानी फिल्म 'कहानी किस्मत की' का है। “यमला पगला दीवाना फिर से” के लिए कई पुराने लोकप्रिय गानों को मिक्स करके बनाया गया है। यह गाना इतनी तेज़ी से वायरल हो है कि, रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर 3 लाख से ज्यादा बार देखा चुका था। बता दें फिल्म “यमला पगला दीवाना फिर से” 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद