mynation_hindi

रणवीर-दीपिका की शादी का बुलावा न मिलने से नाराज अन‍िल कपूर

Published : Nov 14, 2018, 05:09 PM IST
रणवीर-दीपिका की शादी का बुलावा न मिलने से नाराज अन‍िल कपूर

सार

आज रणवीर-दीपिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इस शादी में चुनिंदा 30-40 महमानों को ही न्योता दिया गया है लेकिन इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर में इनवाइट नहीं किया गया है।

आज रणवीर-दीपिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इस शादी में चुनिंदा 30-40 महमानों को ही न्योता दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों अपनी शादी प्राइवेट रखना चाहते हैं। यहां तक की महमानों को मोबाईल फोन से तस्वीरें खिंचने पर भी रोक लगाई गई है ताकी कोई भी फोटो बाहर लीक न हो। 

शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया। इस बीच खबर आई है कि अनिल कपूर को शादी का इनविटेशन नहीं मिलने कि वजह से वह काफी नाराज हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने किसी भी बॉलीवुड स्टार को शादी के लिए इनविटेशन नहीं भेजा है। अनिल कपूर और उनके परिवार को भी शादी का त्योता नहीं भेजा है। बता दें कि रणवीर सिंह के दादा और सोनम कपूर की नानी भाई-बहन हैं। अनिल कपूर इस बात से खफा है कि परिवार का सदस्य होने के बावजूद भी उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया।

यह भी पढ़िए: रणवीर ने ऐसा क्या कहा जिससे दीपिका हो गई इमोशनल?

बता दें दीपिका-रणवीर ने शादी में बॉलीवुड से सिर्फ 3 लोगों को इंविटेशन दिया है वो हैं, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....