mynation_hindi

रोनी सूरत बनी अनुष्का की पहचान, देखिए नया वीडियो

Published : Sep 19, 2018, 09:24 AM IST
रोनी सूरत बनी अनुष्का की पहचान, देखिए नया वीडियो

सार

अनुष्का और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म सुई-धागा के प्रमोशन में व्यस्त हैं, इस दौरान दोनों स्टार्स इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे।

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अभिनेता वरुण धवन की फिल्म सुई-धागा का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से ही अनुष्का पर मीम बनाए जा रहे है। दरअसल फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का के रोते चेहरे वाले सीन पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बन कर खूब वायरल हो रहे है और इस बात से खुद अनुष्का भी वाकिफ है।

हाल ही में वरुण और अनुष्का इंडियन आइडल में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे, जिस दौरान शो के जज विशाल डडलानी और होस्ट मनीश पॉल ने अनुष्का से रिक्वेस्ट की कि वह अपने रोने वाला सीन एक बार फिर से करके दिखाए। जिसके बाद अनुष्का ने एक बार फिर फिल्म ‘सुई-धागा’ का वह इमोशनल सीन करके दिखाया। बता दें अनुष्का अकेली ऐसी स्टार नहीं हैं जिनके रोने वाले मीम इतने मशहूर हैं, बल्कि उनके साथ नेहा कक्कड़ के भी कई मीम्स बने हुए है। शो में अनुष्का और नेहा से एक साथ कहा गया, कि वह रोनी सूरत बनाएं। जब दोनों स्टार्स ने ऐसा किया, तो वहां मौजूद सभी लोगों ने हंसते-हंसते अपने पेट पकड़ लिए।  

बता दें फिल्म ‘सुई-धागा’ 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें वरुण-अनुष्का मौजी-ममता के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद