ऋतिक से अपनी गर्लफ्रेन्ड के अफेयर की फेक खबर पर गरजे टाइगर

Published : Sep 19, 2018, 09:23 AM IST
ऋतिक से अपनी गर्लफ्रेन्ड के अफेयर की फेक खबर पर गरजे टाइगर

सार

ऋतिक के बाद अब टाइगर श्रॉफ ने भी गुस्सा जताते हुए कहा कि ‘’यह सब बेवकूफाना’’।

कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने उनके और दिशा के बीच अफेयर होने की खबर पर नाराजगी जताई थी और ट्वीट करके उन न्यूज चैनलों को खरी खोटी भी सुनाई थी जिन्होंने यह फेक खबर छापी थी।

ऋतिक के बाद अब टाइगर श्रॉफ ने भी गुस्सा जताते हुए कहा कि ‘’यह सब बेवकूफाना’’। टाइगर श्रॉफ ने ऐसा जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि, क्या यह सच है कि रितिक रोशन के फ्लर्ट करने से तंग आकर दिशा पटानी ने एक फिल्म छोड़ दी है?

इस बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक हिस्सा है, ना तो सिर्फ ऋतिक सर बल्कि हर कलाकार इसका सामना करता है। एक बार लाइमलाइट में आने के बाद आप आसानी से निशाना बन जाते हो। यह बहुत ही बेवकूफाना अफवाह है। मैं उन दोनों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, वे ऐसे नहीं हैं। वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं।’’ टाइगर ने यह सब माचो की नई श्रृंखला के उद्घाटन के मौके पर बोला।

इससे पहले दिशा पटानी ने इन खबरों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘बचकाना’’ और ‘‘गैरजिम्मेदाराना अफवाह’’ बताया था तथा ऋतिक को एक ‘‘गरिमापूर्ण’’ व्यक्ति बताया था।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर