mynation_hindi

पहली बार अरबाज ने मलाइका से तलाक की बताई वजह, 19 साल रिश्ता बचाने की करते रहे कोशिश

Published : Oct 30, 2018, 12:08 PM IST
पहली बार अरबाज ने मलाइका से तलाक की बताई वजह, 19 साल रिश्ता बचाने की करते रहे कोशिश

सार

तलाक के लिए मलाइका ने मांगे थे 10 करोड़ लेकिन अरबाज ने उससे भी ज्यादा करोड़ दिए।

इन दिनो बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अभिनेता व निर्माता अरबाज खान अपने रिश्ते को लेकर खास चर्चा में बने हुए हैं। हालांकी इनके तलाक को हुए डेढ़ साल हो गए हैं। मलाइका से अलग होने का बाद अरबाज ने पहली बार अपने और मलाइका के तलाक की वजह व दर्द एक इंटरव्यूं में बताया।

उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।

चैनल से बात करते हुए अरबाज ने कहा, उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया'।

अरबाज ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अपने 19 साल के रिश्ते में अपनी रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाने वह कामयाब नहीं हो पाए।

बता दें मलाइका ने तलाक के बदले अरबाज से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर पर 15 करोड़ रुपए दिए थे।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....