पीएम मोदी शपथ ग्रहण के बाद आशा भोसले फंस गई थी भीड़ में, स्मृति ईरानी ने की मदद

By Team MyNationFirst Published May 31, 2019, 12:25 PM IST
Highlights

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई कलाकार पीएम शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित थे। वहीं दिग्गज सिंगर आशा भोसले भी इस समारोह में शामिल हुई थीं। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिंगर आशा भोसले को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसका जिक्र उन्होंने ट्विटर पर किया है। 

सिंगर आशा भोसले कल (30 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंची थीं। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें तकरीबन 8 हजार लोगों के शामिल होने की खबर है। 

यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू हुआ था और लगभग 9 बजे के करीब खत्म हुआ था। लेकिन जिस दौरान शपथ ग्रहण समाप्त हुआ उस समय आशा भोसले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  

दरअसल जब समारोह खत्म हुआ तो सभी लोग वहां से जाने लगे। जिसकी वजह से वहां काफी भीड़ हो गई। इस भीड़ में आशा भोसले फंस गई और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। लेकिन स्मृति उनकी मदद के लिए आगे आती हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

यह भी पढ़िए-PM के शपथ ग्रहण समारोह में साथ नजर आए बॉलीवुड सितारें, कंगना और करण का हुआ सामना

ट्वीट करते हुए आशा भोसले ने लिखा, 'पीएम शपथ समारोह के बाद में मैं भीड़ में फंस गई थी। स्मृति ईरानी को छोड़कर कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया। स्मृति ने मेरी हालत देखी और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित घर पहुंच जाऊं। वह परवाह करती हैं और इसलिए वह जीती हैं।'

I was stranded in the crazy rush post PM oath ceremony. No one offered to help me except who saw my plight & made sure I reached home safely. She cares & that’s why she won. pic.twitter.com/vDV84PrIVp

— ashabhosle (@ashabhosle)

स्मृति ईरानी ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई किया है। स्मृति ईरानी ने हाथ जोड़े हुए एक इमोजी शेयर किया।

🙏

— Smriti Z Irani (@smritiirani)

 

click me!