PM के शपथ ग्रहण समारोह में साथ नजर आए बॉलीवुड सितारें, कंगना और करण का हुआ सामना
First Published May 31, 2019, 10:30 AM IST
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कल (30 मई) शाम 7 बजे था। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन परिसर में हुआ, जिसमें करीब आठ हजार मेहमान शामिल हुए थे। इन मेहमानों में बॉलीवुड की भी हस्तियां आमंत्रित थी। अब ऐसे में इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां सभी स्टार्स साथ में तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। लेकिन इस दौरान की एक तस्वीर ऐसी सामने आई है जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, जिस तस्वीर की हम बात करें हैं, उसमें कंगना रनौत और करण जौहर एक साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, देखिए तस्वीरें-

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर्स एक साथ फोटो खिंचवाते हुए।

समारोह के दौरान अपने स्थान पर बैठने के बाद एक स्टार सेल्फी।

यह सेल्फी अपने आप में अनोखी है क्योंकि इसमें कंगना रनौत और करण जौहर एक साथ नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि यह दोनों अक्सर एक दूसरे के खिलाफ भड़काऊ बयान देते रहते हैं और ऐसे में दोनों का एक साथ दिखना काफी हैरान कर देने वाला साबित होता है।

समारोह में रजनीकांत,राजकुमार हिरानी, सुशांत शर्मा भी पहुंचे थे और इस दौरान सभी ने एक ग्रुप फोटो भी ली।

शपथ समारोह में शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ आए थे।

अभिनेता अनुपम खेर भी समारोह में शामिल हुए।

कंगना का समारोह में शानदार अंदाज देखने को मिला। कंगना भारतीय ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए साड़ी पहन कर समारोह में गई थीं।

सभी कलाकार एक साथ बेठे हुए, यहां कपिल शर्मा, कैलाश खेर भी दिखाई दिए।

पीएम शपथ ग्रहण समारोह में एवरग्रीन कलाकार अनिल कपूर भी शामिल हुए थे।
