mynation_hindi

एक बार फिर टकराएंगे कंगना और ऋतिक आमने-सामने

 
Published : Jul 23, 2018, 05:45 PM IST
एक बार फिर टकराएंगे कंगना और ऋतिक आमने-सामने

सार

फिर आएंगे आमने-सामने कंगना और ऋतिक, क्या है इस बार एक दुसरे से टकरानें की वजह..? 

कंगना और ऋतिक के विवादों से हर कोई वाकिफ है। यहां तक की दोनों का झगड़ा कोर्ट-कचहरी तक पहुंच चुका है। यह दोनों ही अपने कथित प्रेम संबधों को लेकर उलझनो में आए थे और दोनों ने नेशनल मीडिया के सामने जमकर एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।        

लेकिन इस बार आपने-सामने आकर टकराने का मतलब फिर से एक दुसरे पर आरोप लगाने से नहीं है। इस बार वजह है इनकी फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना 
दरअसल, कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और ऋतिक की 'सुपर 30' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। दोनों की फिल्में अगले साल जनवरी में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।
आपको बता दें, कंगना की फिल्म मणिकर्णिका' इस साल अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी और फिर सितंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन नहीं किया गया।


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....