mynation_hindi

प्रफुल्ल पटेल की बेटी की शादी में जम कर थिरके सलमान, 'दूल्हे की सालियों' गाने पर किया डांस

 
Published : Jul 22, 2018, 06:19 PM IST
प्रफुल्ल पटेल की बेटी की शादी में जम कर थिरके सलमान,  'दूल्हे की सालियों' गाने पर किया डांस

सार

सितारों ने डांस कर महफिल में लगा दिए चांद सितारे.. देखिए कैसे झूम रहे थे पूर्णा पटेल की शादी में।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी थी। पूर्णा की शादी बिजनेसमैन नमित सोनी के साथ हुई । इस शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के बड़े सितारे भी पहुंचे थे ।

बॉलीवुड सितारों की बात करें तो शादी में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत बरूचा आए हुए थे इन तीनों सितारों ने डांस कर महफिल जमा दी।
सलमान ने 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' और 'जूते दे दो पैसे ले लो' पर डांस किया। वहीं जैकलीन फर्नांडिस 'एक दो तीन' गाने पर थिरकीं।

 

 

इसके अलावा शादी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ नजर आए। सजी महफिल में धोनी और उनकी पत्नी ने भी ''दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'' और 'मेरे ख्वाबो में जो आए' गाने पर झूमते हुए नच का तड़का लगा दिया और महफिल में चार चांद लगा दिए।

इनके अलावा मनीष मल्होत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, डेजी शाह और सागरिका घटगे ने पूर्णा की शादी में हाज़री लगाई।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....