mynation_hindi

‘Avengers Endgame’ कर रही है दुनियाभर में धमाल, कमा डाले भारत में इतने करोड़

Published : May 06, 2019, 03:56 PM ISTUpdated : May 06, 2019, 03:57 PM IST
‘Avengers Endgame’ कर रही है दुनियाभर में धमाल, कमा डाले भारत में इतने करोड़

सार

'एवेंजर्स एंडगेम' ने रिलीज होने के बाद ही दुनियाभर में धमाल मचाया हुआ है। इंडिया में भी लोग एवेंजर्स के दीवाना है, ऐसे में फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी जमकर कमाई कर डाली है। 

भारत में 'एवेंजर्स एंडगेम' ने रिलीज होने के बाद दूसरे वीकेंड पर भी जमकर कमाई कर डाली है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है। 

इस फिल्म को देखने के लिए हर एज ग्रुप के लोगों में उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है। 

एक हफ्ते के बाद फिल्म ने कमाई के जो रिकॉर्ड बनाए हैं वो आने वाली बड़ी फिल्मों के लिए बड़े चैलेंज की तरह साबित हो सकती है। भारत में फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुका है। तो वहीं दुनिया में फिल्म की कमाई 2 बिलियन डॉलन यानी करीब 14 अरब रुपए से ज्यादा पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2.2 बिलियन डॉलर की कमाई की है। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....