चीन के बॉक्स ऑफिस पर Avengers Endgame ने दो दिनों में कमा लिए 700 करोड़ से भी ज्यादा

Published : Apr 26, 2019, 10:41 AM ISTUpdated : Apr 26, 2019, 01:40 PM IST
चीन के बॉक्स ऑफिस पर Avengers Endgame ने दो दिनों में कमा लिए 700 करोड़ से भी ज्यादा

सार

एंथोनी और रूसो की डायरेक्ट की गई फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी। इसी के साथ 'एवेंजर्स एंडगेम' को लेकर भारत सहित दुनिया में काफी उत्साह भी है क्योंकि यह थैनोस के खिलाफ मार्वल सुपरहीरोज की आखिरी जंग है।

भारत में शुक्रवार को ‘एवेंजर्स एंडगेम’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म के  फैंस के लिए चीन से खबर है। Avengers Endgame  ने चीन में अपनी रिलीज के पहले दिन जमकर कमाई कर डाली। चीन में पहले दिन एवेंजर्स एंडगेम ने 77 मिलियन हॉलर यानि 545 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।  

इस फिल्म ने चीन से पेड प्रीव्यू के रूप में 193 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थी। चीन में पहले दिन ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को 77.96 मिलियन डॉलर यानि 545 करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब पेड प्रीव्यू को मिला कर इस फिल्म ने 106.19 मिलियन डॉलर यानि 743 करोड़ 78 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। चीन में यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज हुई थी।  

फिल्म के डायरेक्टर एंथोनी और रूसो की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी। पेड प्रीव्यू में इस फिल्म को 27.79 मिलियन डॉलर यानि 193 करोड़ 87 लाख रूपये का कलेक्शन मिला। जानकारी के मुताबिक फिल्म को रिलीज़ से पहले ही टिकट से कमाई के रूप में करीब 90 मिलियन डॉलर यानि 630 करोड़ रूपये हासिल हो चुके हैं।

एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि यह थैनोस के खिलाफ मार्वल सुपरहीरोज की आखिरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे। इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं।


 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर