इस महान एथलीट के रोल में दिखेंगी कैटरीना कैफ

Published : Apr 25, 2019, 12:36 PM ISTUpdated : Apr 25, 2019, 12:40 PM IST
इस महान एथलीट के रोल में दिखेंगी कैटरीना कैफ

सार

एक ऐसी महान एथलीट जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया। उनकी बायोपिक में काम करेंगी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिने‍त्री कैटरीना कैफ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है और वो खुशखबरी यह है कि कैटरीना सलमान खान की फिल्म भारत के बाद एक और फिल्म में दिखाई देंगी। वो भी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। 

इतना ही नहीं बल्कि इन कैटरीना एक ओर बड़े प्रोजेक्ट में इन दिनों बिजी चल रही हैं। कैटरीना को लेकर खबर आई है कि वह जल्द ही ‘पीटी उषा की बायोपिक’ में नजर आने वाली हैं।

इस बायोपिक फिल्म को रेवती एस वर्मा डायरेक्ट करेंगी। रेवती इससे पहले तमिल और मलयालम भाषा की कुछ फिल्में भी डायरेक्ट कर चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पी.टी. उषा का रोल कटरीना कैफ को ऑफर किया गया है।

हालांकि इस फिल्म के लिए अभी कैटरीना की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि कैटरीना इस फिल्म में पीटी उषा को रोल करेंगी।

इस बायोपिक के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम भी पहले सामने आ चुका है, लेकिन इस फिल्म को लेकर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। अब देखना यह होगा कि कैटरीना इस फिल्म के लिए हां करती हैं या नहीं।

कौन हैं पीटी उषा?

पीटी उषा का पूरा नाम पिलावुल्लकंडी थेक्केपराम्बील उषा है, हालांकि दुनिया इन्हें पीटी उषा के नाम से ही जानती है। इसके अलावा इन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक एंड फील्ड' और 'पय्योली एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है। 20साल की उम्र में पीटी उषा को भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। साल 1985और 1986 में बेस्ट एथलीट के लिए वर्ल्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।


 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर