सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का कटा चालान, बिना हेलमेट के उतरे थे रोड पर स्कूटी चलाने

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:42 AM IST
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का कटा चालान, बिना हेलमेट के उतरे थे रोड पर स्कूटी चलाने

सार

आयूष और वरीना ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था, जिसके चलते पुलिस ने दोनों का चलान काटा

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म ‘लवरात्रि’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले ‘लवरात्रि’ के दोनों लीड ऐक्टर आयुष और वरीना हुसैन गुजरात के वडोदरा शहर में पहली बार फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। 

बता दें यह दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ ऐसे अंदास में जा रहे थे कि उनपर वह भारी पड़ गया। दरअसल आयुष और वरीना अपनी प्रमोशन वाली जगह पर गाड़ी में नहीं बल्की स्कूटी मे गये थे। जिसके बाद रात में उनके हॉटम में पुलिस पहुंच गयी और जब पुलिस ने उनको अपने आने की वजह बताई तो सब हैरान हो गये। पुलिस वहां इसलिए आई थी क्योंकि आयूष और वरीना ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने वहां पहुंच कर दोनों का चलान काटा। 

हुआ यह था कि आयुष और वरीना ने शाम करीब 5 बजे हरनी एयरपोर्ट से लेकर सुरसागर लेक से स्कूटी चलायी। इस दौरान उनके साथ सड़कों पर हजारों फैन्स भी थे और इन दोनों स्टार्स ने फैंस से बातें भी की। लेकिन बिना हेल्मेट लगाए स्कूटी चलाकर इन दोनों ने ट्रैफिक रूल तोड़ा और देखते ही देखते इन दोनों की बिना हेल्मेट वाली आयुष और वरीना की तस्वीरें वायरल होते ही पुलिस भी ऐक्शन में आयीं और सोमवार रात उस होटल में पहुंच गई जहां आयुष शर्मा और वरीना ठहरे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उनका चालाना काटा और दोनों ही स्टार्स से सौ-सौ रुपये का फाइन लिया गया। 

बता दें इन दोनों की फिल्म लवरात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर