आज से 20 साल पहले यानी 1998 में शंकर महादेवन ने पहला ब्रेथलेस गाना गाया था जो कि एक बार फिर लेकर आए हैं नये शब्दों में, देखे वीडियो
जाने माने सिंगर शंकर महादेवन बॉलीवुड जगत में काफी प्रसिध हैं और साथ ही इनके गाये हुए गाने भी। शंकर महादेवन की आवाज़ और सिंगरों से कुछ हट कर हैं। कुछ दिनों से शंकर महादेवन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिस की प्रशंशा पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर के की थी। अब शंकर महादेवन ने फिर इस गाने को गाया है। लेकिन इस बार उन्होंने देश में हुए विकास के बारे में बताया है।
Lovely composition ! For many, it brings back memories of ‘Breathless.’
Like your song, 125 crore Indians are working nonstop for India’s progress! https://t.co/aMs1ZpurX4
बता दें आज से 20 साल पहले यानी 1998 में शंकर महादेवन ने पहला ब्रेथलेस गाना गाया था जो काफी हिट हुआ था। खास बात यह थी कि वह गाना उन्होंने 1 सांस में पूरा गाना गा दिया था। ठीक इसी तरह अब शंकर महादेवन ने फिर इस गाने को गाया है।
शंकर महादेवन ने अपने इस नये गाने के वीडियो को फेसबुक शेयर किया है। जिसके बाद यह गाना काफी वायरल होने लग गया। शंकर ने इस गाने में स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, नॉन स्टॉप इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को शंकर ने कल फेसबुक पर पोस्ट किया था। जल्द ही इस वीडियो 3 लाख से ज़्यादा व्यू हो जाएंगे, 8 हजार से ज्यादा शेयर्स और 13 हजार रिएक्शन मिले हैं।