mynation_hindi

आयुष्मान खुराना चिंता में बोले- मुंह दिखाने लायक नहीं बचा

Neha Dogra |  
Published : Sep 19, 2018, 09:23 AM IST
आयुष्मान खुराना चिंता में बोले- मुंह दिखाने लायक नहीं बचा

सार

आयुष्मान खुराना ने की लोगों से अपील न देखें उनकी फिल्म 'बधाई हो' का ट्रेलर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो  

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना  की नई फिल्म 'बधाई हो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शक ट्रेलर को काफी पसंद भी कर रहे है। फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा हैं, जो कि आयुष्मान की गर्लफ्रेंड बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहद रोचक और हास्य से भरा हुआ है। 

फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि, दो बड़े बच्चों की मां एक बार फिर से मां बनने वाली है। यह जानकर फैमिली काफी शॉक और एक्साइडेट भी हैं, जो उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। आयुष्मान अपनी मां के सब से बड़े बेटे होते हैं और उनके बाद भी उनका छोटा भाई होता है, दो बच्चे होने के बाद भी जब आयुष्मान की मां को तीसरा बच्चा होने की खबर मिलती है तो शॉक से ज्यादा नकुल(आयुष्मान) के लिए यह शर्मिंदगी की वजह बन जाती है,  वह यह सोच के परेशान हो जाते है कि इस उम्र में अब उनकी फैमिली में कोई नया सदस्य आ सकता है।

फिल्म की कहानी ऐसी होने कि वजह से आयुष्मान ने मजाक के तौर पर अपने फैंस से अपील की है कि वह फिल्म का ट्रेलर बिल्कुल न देखें, क्योंकि आयुष्मान को अपनी बदनामी का डर खाया जा रहा है। 

आयुष्मान ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह किसी से फोन पर बात करते हुए चिल्लाते हैं कि अब तक ट्रेलर के 5 मिलियन व्यूज हो चुके है। बता दें फिल्म के ट्रेलर को 5 मिलियन लोगों ने देख लिया है यानी उनकी मम्मी की प्रेग्नेंसी की खबर के बारे में इतने लोगों को पता चल गया है, ऐसे में अब वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....