फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बावजूद भी कैंसिल करनी पड़ी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस को उनकी फिल्मों का अक्सर बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने से पहले ही यह जानकारी दे दी जाती है कि अक्षय अपनी अगली फिल्म कौन सी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनकी फिल्म का इंतजार करना तभी से शुरू कर देते जबसे उनको इस बात का पता चलता है। लेकिन अब फैंस को यह पता चलेगा की अक्षय की एक फिल्म कैंसिल हो गई हैं तो यह उनके फैंस के लिए दुख की बात साबित हो सकती है।
तो आपको बता दें अक्षय कुमार को लेकर 'क्रेक' नामक फिल्म बनाने की घोषणा नीरज पांडे अरसे पहले कर चुके थे। यहां तक की फिल्म की रिलीज डेट भी प्लान कर ली गई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं हुई।
इंतजार की घड़ियां बीतने लगी और चर्चा होने लगी कि अक्षय की यह फिल्म नहीं बनेगी तो फिल्म के मेकर्स ने कहा कि कुछ कारणों से फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी हुई है और जल्दी ही यह काम शुरू होगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
अब ताज़ा खबर यह मिली है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी। साथ ही नीरज पांडे की पिछली फिल्म 'अय्यारी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी। इसी के कारण अगली फिल्म बनाने से पहले कई बार सोचा गया और अंत में फिल्म न बनाने का फैसला लिया गया।