खालसा के विरोध के बाद फिल्‍म 'जीरो' में बदले गए शाहरुख के ‘कृपाण' वाले सीन

By Team MyNationFirst Published Dec 20, 2018, 10:37 AM IST
Highlights

फिल्म के निर्माताओं के वकिल ने बताया है कि अभिनेता ने जो पहना है वह कृपाण नहीं है बल्कि साधारण तलवार है।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जीरो लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई है। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही यह विवादो का शिकार हो गई है। खालसा कमेटी ने फिल्म के उस सीन पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर करवा दी है जिसमें शाहरुख कथित रूप से ‘कृपाण’ पहने हुए दिख रहे हैं। 

खालसा ने अपनी याचिका में फिल्म के निदेशक तथा निर्माताओं से फिल्म के उस सीन को हटवाने के निर्देश देने की मांग की थी जहां खान ‘कृपाण’ पहने दिखाई दे रहे हैं। याचिका में फिल्म के पोस्टर का जिक्र किया गया है।

शाहरुख के उस पोस्टर का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने हाफ पैंट और बनियान पहनी है। उसके गले में 500 रुपए के नोटों की माला है और साथ में वह ‘कृपाण’ पहने हैं।

खालसा ने इस दृश्य पर एतराज जताया। उन्होंने कृपाण के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व का जिक्र किया और कहा कि यह ‘रेहत मर्यादा' (सिख धर्म अपनाने) के बाद पहनी जाती है।

बता दें खालसा के इस विरोध के बाद फिल्म के निर्माताओं के वकिल ने बताया है कि अभिनेता ने जो पहना है वह कृपाण नहीं है बल्कि साधारण तलवार है। लेकिन रेड चिलीज इंटरटेन्मेंट ने बुधवार को हलाफनामा दाखिल करके बताया कि उन्होंने उन दृश्यों को बदलने के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। 

 
 

click me!