बाल ठाकरे की बायोपिक पर सेंसर बोर्ड ने जताया ऐतराज, शिवसेना और डायरेक्टर ने किया सीन काटने से इंकार

By Team MyNationFirst Published Dec 26, 2018, 1:58 PM IST
Highlights

मंगलवार को ख़ुद नवाज़ुद्दीन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बुधवार को रिलीज किए जाने वाले ट्रेलर की जानकारी दी।

बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही फिल्म विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई और सीन को काटने का आग्रह किया है। लेकिन शिवसेना का इस बात पर कहना है कि फिल्म बिना कटे रिलीज होगी। 

सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन डायलॉग्स पर ऐतराज जताया है। जिन डायलॉग्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है, वह दक्षिण भारतीयों और बाबरी मस्जिद से जुड़े हैं। 

संजय राउत ने इस मामले पर कहा, 'मूवी और ट्रेलर में कुछ कट लगाने को कहा है लेकिन बिना कट्स के ही ट्रेलर लॉन्च होगा। यह कोई लव स्टोरी है क्या? ये बाल ठाकरे की मूवी है और वो जैसे हैं, वैसे ही फिल्म भी उनके जीवन पर आधारित है।'

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 25 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Trailer releasing on 26th December, 2018 in Marathi & Hindi. pic.twitter.com/JnR5BWbczU

— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S)

जानकारी के मुताबित फिल्म में बाल ठाकरे री निजी जीवन से जुड़ी कई चीजें दिखाईं जाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में नवाज के साथ अमृता राव भी नजर आएंगी। 

click me!