'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मेम फिर लौटेंगी शो में

Published : May 03, 2019, 12:26 PM ISTUpdated : May 03, 2019, 03:15 PM IST
'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मेम फिर लौटेंगी शो में

सार

मशहूर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों शो में नहीं दिखाई दे रही हैं। वह प्रेगनेंसी के कारण काफी समय से शो का हिस्सा नहीं रहीं। लेकिन अब सबकी चहेती ‘गोरी मेम’ शो में वापस लोटने वाली हैं।

टीवी के लोकप्रिय सीरियल्स में से एक ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अभिनेत्री सौम्या टंडन इन दिनों अपने मदरहुड को आनंद उठा रही हैं। 

सौम्या टंडन ने 14 जनवरी 2019 को अपने पहले बच्चे मीरान को जन्म दिया। इन दिनों एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं, लेकिन खबरें हैं कि अब सौम्या शो में लौटने के लिए तैयार हैं।

टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में सौम्या 'अनीता भाभी' उर्फ 'गोरी मेम' का किरदार निभाती हैं। शो में उनका लुक काफी ग्लैमरस है साथ ही उनकी एक्टिंग के भी लोग फैन हैं।

शो में लौटने से पहले सौम्या इन दिनों शो के निर्माताओं से कुछ नियमों और शर्तों पर बातचीत कर रही हैं। 'भाबीजी..' के साथी कलाकारों और ऑनस्क्रीन पति आसिफ शेख ने भी इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया, अगले हफ्ते तक अनीता यानी सौम्या टंडन फिर छोटे परदे पर वापस आ जाएगी। हमने उसके साथ शूटिंग शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर