mynation_hindi

Teej special Song: पति-पत्नी के प्यार से सजे इस जबरदस्त गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

Published : Sep 14, 2023, 06:31 PM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 08:54 PM IST
Teej special Song: पति-पत्नी के प्यार से सजे इस जबरदस्त गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

सार

तीज के मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के राकेश मिश्रा ने पति-पत्नी के प्यार को दर्शाते हुए एक नया गाना 'धनिया तीज कईले बाड़ी' रिलीज किया है। गाने के जरिए तीज के पर्व के महत्व को बताया गया है।  यह गाना बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस गाने में लाखों से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

मुंबई। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल स्टार में से एक राकेश मिश्रा ने तीज पर स्पेशल नया गाना "धनिया तीज कइले बाड़ी" रिलीज कर दिया है, जिससे महिलाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने के जरिए राकेश मिश्रा ने दिखाया है कि तीज के पर्व का क्या महत्व है और जब पत्नी तीज कर रही होती है तो पति की चिंता उनके लिए कितनी होती है। राकेश मिश्रा का शानदार गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है

 

तीज व्रत रखने वालों के लिए ख़ास है ये गीत 

वही राकेश मिश्रा ने गाना "धनिया तीज कइले बाड़ी" को लेकर कहा कि गाना बेहद खूबसूरत है और यह व्रत कर रही पत्नियों के प्रति पति के प्रेम को और केयर को प्रदर्शित करती है। यह गाना तमाम तीज व्रत के लिए एक उपहार है। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार बड़ी हो धूम धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक तप किया था। भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए, उन्होंने 108 वें जन्म के में पार्वती जी से विवाह रचाया। यही कारण है कि तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है। इसलिए मैंने यह गाना गया है।



आपको बता दें कि गाना "धनिया तीज कइले बाड़ी" गीत को राकेश मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। गाने में तीज व्रती के रूप में निकिता भारद्वाज का अपीरियंस बेहद आकर्षक है और उनकी जोड़ी राकेश मिश्रा के साथ शानदार दिखाई दे रही है। गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं जबकि संगीतकार से शिशिर पाण्डेय हैं। निदेशक आशीष सत्यार्थी हैं और कोरियोग्राफर अनुज है

 

ये भी पढ़ें 

पिता ड्राइवर और बेटे ने 1st अटेम्ट में ही क्रैक कर डाला UPPCS-J, जबरदस्त है यूपी के कल्याण की कहानी...

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....