अरबपति बिजनेसमैन से हुआ रिया चक्रवर्ती को प्यार, डेटिंग पर कहा...

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 01, 2023, 04:46 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 04:50 PM IST
अरबपति बिजनेसमैन से हुआ रिया चक्रवर्ती को प्यार, डेटिंग पर कहा...

सार

Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं रिया चक्रवर्ती एक बार फिर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें प्यार हो गया है। इस बारे वे किसी एक्ट्रेस को नहीं बल्कि अरबपति बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। 

इंटरटेनमेंट डेस्क। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिया को फिर से लव हो गया है। ये हम नहीं बल्कि बी-टाउन से सामने आ रही गॉसिप कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बार रिया किसी एक्टर के इश्क में बल्कि बिजनेसमैन की मोहब्बत में घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस निखिल कामत (Nikhil Kamath) को डेट कर रही हैं लेकिन इस बारे में रिया ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उन्होंने कुछ सिग्नल जरुर दिया है।

GYM जाते वक्त स्पॉट हुईं रिया

शुक्रवार को रिया जिम जाते वक्त पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिए लेकिन सबकी नजरें उनकी टी-शर्ट पर टिक गईं। निखिल कामत संग अफेयर की खबरों के बीच रिया की टी-शर्ट पर लिखा था कि नेवर-वेस्ट टैलेंट। जिसके बाद वे वहा से चली गईं। आप भी देखिए वीडियो- 

 

मानुषी छिल्लर को डेट कर चुके हैं निखिल

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर निखिल कामत संग रिलेशनशिप में थीं लेकिन तीन महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों ने एक साल तक डेटिंग की है। बता दें, निखिल कामत यंग बिजनेसमैन हैं। वो जेरोधा के फाउंडर होने के साथ अरबपति हैं। फिलहाल वह रिया संग रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं हर कोई जानने को बेताब हैं कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई खैर इस बारे में निखिल-रिया दोनों ने चुप्पी साध रखी है। 

ये भी पढ़ें-अर्जुन ने दिया मलाइका को धोखा, हो गया ब्रेकअप ? जानें सच


 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर