mynation_hindi

बिग बॉस से निकलते ही अनूप जलोटा ने खोला राज

Published : Oct 29, 2018, 01:59 PM IST
बिग बॉस से निकलते ही अनूप जलोटा ने खोला राज

सार

जितना हंगामा अनूप-जसलीन की जोड़ी ने अपने रिश्ते का खुलाया कर के किया था, उससे भी बड़ा खुलाया अनूप ने शो से बाहर निकलने के बाद किया है।

रिएलिटी शो बिग बॉस 12 इस बार काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाली जोड़ी अनूप-जसलीन की अब नहीं दिखाई देगी। क्योंकि अनूप जलोटा इस हफ्ते हुए डबल एविक्शन में बाहर हो गए हैं।

जितना हंगामा अनूप-जसलीन की जोड़ी ने अपने रिश्ते का खुलाया कर के किया था, उससे भी बड़ा खुलाया अनूप ने शो से बाहर निकलने के बाद किया है। दरअसल अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर से आने के बाद यह खुलासा किया है कि उनकी और जसलीन की जोड़ी फेक थी यानी यह सब रचा रचाया खेल था।

अनूप जलोटा ने कहा, "लोग इस तरह लें, जसलीन ने मुझे कहा कि मुझे बिग बॉस से बुलावा आया है और मैं एक विचित्र जोड़ी के रूप में ही जा सकती हूं। आप चलेंगे मेरे साथ? आप मेरा साथ देंगे? आप मेरे मेंटर हैं, संगीत सिखाते हैं। मैंने कहा हां चलता हूं। लेकिन फिर मैंने सोचा इतने कंसर्ट हैं काम हैं। मैंने मना कर दिया। लेकिन फिर जसलीन के पिताजी आए और बोले कुछ करो चलो। इसका कुछ अच्छा हो जाएगा। मैंने सोचा हां अच्छा तो हो जाएगा, जितने लोग मुझे जानते हैं, उससे ज्यादा उसे जानने लगेंगे। मैं अंदर जोड़ी बनकर गया। हम अंदर बहुत ही खूबसूरत जोड़ी बनकर अंदर गए, जिनका म्यूजिकल रिलेशन था।"

बता दें बिग बॉस के घर से अनूप जलोटा का निकलना भी तय था क्योंकि अनूप ने बताया की वह अपनी इमेज को लेकर समभले हुए थे। उनकी इमेज खराब न हो इसलिए वह बिग बॉस के घर से निकल गए। जब पत्रकारों ने जलोटा से शो कि टाआरपी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'बिग बॉस 12' टीआरपी की दौड़ में हांफ रहा है।

अब यह सब सुन कर तो यही साबित होता है कि बिग बॉस में कुछ भी यूं ही नहीं होता बल्कि सब सोचा समझा होता है। बिग बॉस में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद