mynation_hindi

MeToo: कैलाश खेर को इवेंट से निकाला

Published : Oct 29, 2018, 01:02 PM IST
MeToo: कैलाश खेर को इवेंट से निकाला

सार

MeToo कैंपेन के तहत मशहूर गायक कैलाश खेर के उपर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे। कैलाश खेर पर एक नहीं बल्कि कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

कैलाश खेर पर यौन शोषण के आरोप लगने के कारण राजस्थान में होने वाले एक इवेंट से उन्हें हाथ धोना पड़ा। बदले में लिया गया अब इस सिंगर को।

MeToo कैंपेन के तहत मशहूर गायक कैलाश खेर के उपर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे। कैलाश खेर पर एक नहीं बल्कि कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

जिसका असर अब देखने को मिल रहा है, दरअसल कैलाश खेर को उदयपुर में दिवाली पर होने वाले एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म करने जाना था लेकिन खबर आई है कि कैलाश को अब इस इवेंट से हटा दिया गया है। उदयपुर में 30 अक्टूबर को दिवाली के उपलक्ष्य में संगीत संध्या सिंगर नाइट कार्यक्रम रखा गया है। इसमें कैलाश को बुलाया गया था लेकिन कैलाश पर लगे यौन शोषण के आरोपों के कारण उन्हें इवेंट से हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक अब उनकी जगह सिंगर दर्शन रावल को बुलाया गया है।

बता दें कि पिछले दिनों सिंगर सोना महापात्रा के बाद अब एक अन्य महिला ने कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाली यह महिला कैलाश खेर की फैमिली फ्रेंड है। आरोप लगाया है कि 2004 में कैलाश ने

उनके साथ अनुचित बर्ताव किया था। घटना को याद करते हुए महिला ने कहा कि बर्थडे पर जब उन्होंने शुभकामनाओं वाला एक मैसेज किया था जिसके जवाब में उन्हें तमाम सेक्सुअल सिंबल्स भेजे थे। इससे पहले 2 महिला पत्रकारों ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....