जसलीन के पिता ने जताई अनूप संग रिश्ते पर नाराजगी, आया पहला बयान सामने

ब‍िग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की एंट्री ने किया हंगामा खड़ा

big boss contestant jasline matharu father speak about jasline and galota relationship

बिग बॉस के 12वें सीजन में एक के बाद एक चौंकाने वाली बातों का खुलासा हो रहा हैं। ब‍िग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने पहले अपनी एंट्री से हंगामा खड़ा किया और इसके बाद चौंकाने वाली बात तो तब सामने आई जब दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा सबके सामने किया। इसके बाद अब इन दोनों के रिलेशन को लेकर जसलीन के पिता केसर मथारू का बयान सामने आया है।

big boss contestant jasline matharu father speak about jasline and galota relationship

केसर मथारू का कहाना है कि, "यह खबर उनके और उनके परिवार के लिए शॉकिंग है। जब तक जसलीन बिग बॉस के घर में हैं तब तक मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहता। उससे मिलने के बाद ही मैं इस बारे में बात करूंगा। वो अभी शो के अन्दर है हम चाहते हैं कि वो शो जीतकर बाहर आए।"

साथ ही उन्होंने कहा, ''हम एक अच्छी फैमिली से हैं, ऐसी चीप पब्लिसिटी की जरूरत नहीं हैं। मेरी बेटी का इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है।“

बता दें, 65 साल के अनूप जलोटा की 28 साल की जसलीन के बीच रिलेशन की बात सुनकर सभी हैरान रह गए हैं, यहां तक की होस्ट सलमान खान ने यह सुनकर अपने हाथ जोड़ लिए थे।

जब अनूप जलोटा घर में पहुंचे थे तो उन्होंने शुरुआत में कहा था कि जसलीन उनकी स्टूडेंट है। लेकिन जसलीन ने बताया क‍ि हम अच्छे पार्टनर हैं।

ब‍ि‍ग बॉस के घर में भी अनूप जलोटा और जसलीन के र‍िलेशन पर कई सवाल उठ रहे हैं।

click me!