खत्म हुआ इंतज़ार इस दिन शुरू होने जा रहा है 'बिग बास’ सीजन 12

'बिग बॉस 12’ का हुआ इंतजार खत्म, इस तारीख़ को होगा टीवी पर ऑन एयर। इस बार कंटेस्टेंट चुनने का है अलग रूल

'बिग बॉस' के अब तक के सारे सीज़न धमाकेदार रहे हैं। हर सीज़न में कुछ न कुछ दिलचस्प देखने को मिलता है। इसी वजह से लोगों को 'बिग बॉस' देखना पसंद करते हैं। 'बिग बॉस 11’ के बाद से ही लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था की ‘बिग बॉस 12’ टीवी पर कब आएगा। लेकिन अब यह इंतज़ार खत्म हो गया है।

पिछले सीज़न में बिग बॉस ने आम लोगों को भी के घर में प्रतियोगी बनने का मौका दिया था, लेकिन इस बार निर्माताओं ने नियमों में बदलाव किया है। इस बार बिग बॉस के प्रतियोगी जोड़ियों में दिखेंगे। पिछले 11 सीज़न में ऐसा पहली बार होगा जब प्रतियोगी जोड़ियों में होंगे। अब इस बार कितना धमाल होने बाला है यह आप अंदाज़ा लगा सकते हैं।

'बिग बॉस' से जुड़ी ताज़ा जानकारी सामने यह आई है कि शो का 16 सितंबर से टीवी पर प्रसारण होगा।  प्रतियोगिओं का चयन पहले ही हो चुका है। अब इसकी तैयारियां अपने आखिरी चरण में है। 

click me!