ऋषि कपूर और तापसी की फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। यह फिल्म धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति पर है।
भारत में इस समय मॉब लिंचिंग शब्द बहुत सुनने को मिल रहा है। मॉब लिंचिंग को लेकर इस समय देस मे बहस का दौर चल पड़ा है। बालीवुड भी इससे अछूता नहीं है और इसको लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रहीं है। अब इसमें कुछ नए नाम जुड़ गए है। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री तापसी पन्नू जिन्होंने मॉब लिंचिंग पर बयान दिया है।
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए देश भर में घूम रहे हैं। इसी दौरान दोनों प्रमोशन के लिए एक चैनल पर बैठे थे। वहीं पर एंकर के सावाल का जवाब देते समय ऋषि कपूर ने कहा कि कुछ लोग मॉब लिंचिंग के नाम पर बदमाशी कर रहे हैं और देश में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहें हैं।
वही तापसी पन्नू ने कहा कि, "हमें पांचवीं क्लास से पढ़ाया जाता है कि भारत एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, इसके बाद जब हम असल दुनिया में दाखिल होते हैं तो दूसरी ही चीजें देखने को मिलती हैं।
तापसी पन्नू ने यह कहा, समझ में नहीं आता है जो पढ़ा वो सही था या जो कुछ सामने चल रहा है, वह सही है।"
आपको बता दें ऋषि कपूर और तापसी की फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। यह फिल्म धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति पर है।