सपना चौधरी अब इस गाने से मचा रही धमाल

 
Published : Jul 24, 2018, 11:15 AM IST
सपना चौधरी अब इस गाने से मचा रही धमाल

सार

पंजाबी गाने पर परफॉर्म कर के सपना ने जीता सभी का दिल।

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी हर जगह अपने जलवे बिखेर रही हैं। कभी भोजपुरी गानों पर नाच कर तो कभी बॉलीवुड के गानों पर। अब सपना ने एक पंजाबी गाने पर परफॉर्म कर के सभी का दिल जीत लिया हैं। यह गाना काफी वायरल हो रहा है।  सपना ने इस गाने में काले रंग के कपड़े पहने है। इस गाने में वह बेहद खूबसूरत लग रही है। सपना ने इस गाने में अपनी भूमिका काफी अच्छे से निभाई है।    
सपना का यह गाना एक पंजाबी फिल्म 'जग्गा जिऊंदा ए' का है और गाने का नाम 'बिल्लौरी अख...' है।

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद से ही सपना पुरे देश में प्रसिद्ध हो गयी थी। यहां तक की उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में डांस नंबर्स करने का मौका मीला हैं।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर