mynation_hindi

पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल और करता था उनकी सप्लाई, एल्विश यादव ने आखिरकार कबूला अपना जुर्म

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 18, 2024, 10:57 AM ISTUpdated : Mar 18, 2024, 11:22 AM IST
पार्टी में  सांपों के जहर के इस्तेमाल और करता था उनकी सप्लाई, एल्विश यादव ने आखिरकार कबूला अपना जुर्म

सार

पुलिस सोर्स से जानकारी मिली है कि एल्विश यादव ने सापों के जहर को पार्टी में ऑर्गेनाइज कराने की बात कबूल ली है।

 Elvish Yadav : पुलिस सोर्स से जानकारी मिली है कि एल्विश यादव ने सापों के जहर को पार्टी में ऑर्गेनाइज कराने की बात कबूल ली है। फेमस यू ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर फेम एल्विश यादव ने आखिरकार अपना जुर्म मान लिया है। सांपो के जहर की खरीद और पार्टियों में इस्तेमाल के मामले में कल एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस सोर्स से जानकारी मिली है कि एल्विश यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एल्विश ने कबूल किया है कि वो पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ पहले भी रेव पार्टियों में मिल चुका था। इससे पहले भी एल्विश यादव पार्टियों में स्नेक वीनोम या सांप के जहर को सप्लाई करता था। 

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं एल्विश यादव

कल 17 मार्च को एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब एल्विश 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। एक साल पहले नोएडा के पास एक बैंक्वेट हॉल में सांपों का जहर पुलिस ने बरामद किया था। तब से लगातार इस केस में जांच चल रही है।

एल्विश के साथ ही 6 और लोगों पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और आईपीसी की धारा 129 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एल्विश यादव शुरू से ही इस केस से न जुड़े होने की बात करता रहा है। अब जबकि पुलिस के हाथ सुबूत लग चुके हैं तो एल्विश का झूठ सामने आ गया। 

सांप को गले में डाले दिख चुके हैं एल्विश यादव

एल्विश भले ही शुरुआत से सांपों के जहर केस में खुद को बेगुनाह मान रहा था लेकिन उनके वीडियो कुछ और ही इशारा कर रहे थे। एल्विश के एक म्यूजिक वीडियो में रेयर स्नेक गले में नज़र आ रहा है। पीपल फॉर एनिमल्स ने सापों के जहर वाली पार्टी के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू हुई।

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Arrested: यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने किया अरेस्ट, सांपों के जहर की तस्करी का था ममला...
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....