बर्थडे स्पेशल: सुनिए गोविंदा के बेहतरीन गाने

Neha Dogra |  
Published : Dec 21, 2018, 02:50 PM IST
बर्थडे स्पेशल: सुनिए गोविंदा के बेहतरीन गाने

सार

आज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का जन्मदिन है और इसी के साथ आज वह 55 साल के हो गए हैं।

आज (21 दिसंबर) बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का जन्मदिन है और इसी के साथ आज वह 55 साल के हो गए हैं। गोविंदा का फिल्मी करियर बेहद खास रहा। फैंस के मन में गोविंदा के लिए अलग सम्मान और प्यार है। हिंदी फिल्मों में शानदार डांसर, एक्टर और कॉमेडियन बनकर अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता। गोविंदा ने बड़े पर्दे पर अलग-अलग कई किरदार किए हैं। आइए आपको सुनाते हैं गोविंदा के 90 के दशक के वह सुपरहिट गाने जो आपको सुनते ही थिरकने पर मजबूर कर देंगे। 

1.किसी डिस्को में जाएं

2.अखियों से गोली मारे

3.मैं तो रस्ते से जा रहा था

4. आ इ ई उ ऊ

5.मेरी मर्जी

6.सोना कितना सोना है

7.दूल्हे राजा

8.वट इज मोबाइल नंबर

9.मैं लैला लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर