mynation_hindi

बर्थडे स्पेशल: ऐश्वर्या के बारे में जाने दिलचस्प बातें

Neha Dogra |  
Published : Nov 01, 2018, 02:23 PM IST
बर्थडे स्पेशल: ऐश्वर्या के बारे में जाने दिलचस्प बातें

सार

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 में मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था और आज वह 45वां जन्मदिन मनाएंगी। 

ऐश्वर्या राय बच्चन जो कि ऐश के नाम से बॉलीवुड में जानी जाती हैं। आज उनका जन्मदिन है। ऐश ने 1994 में  मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन किया था। मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की। केवल हिन्दी सिनेमा नहीं बल्कि ऐश ने तेलगु, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो में भी काम किया है।

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 में मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था। ऐश के परिवार में उनके पिता कृष्णराज राय हैं जो एक मरीन इंजीनियर है और मां वृंदा राय  एक लेखक हैं। उनका एक बडा़ भाई है जिसका नाम आदित्य राय है।

बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म “और प्यार हो गया” थी, हिन्दी फिल्मों में उनका सिक्का संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म हम दिल दे चुके सनम से जमा। जिसके उनकी एक के बाद एक फिल्म आती गई और वह बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ गई।

आज ऐश्वर्या भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक है और भारत की सबसे धनी महिलाओं में शामिल हैं।

इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं में भी की जाती है।

बात करें ऐश्वर्या कि पर्सनल लाइफ की तो उनकी शादी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ 20 अप्रैल 2007 में हुई थी।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....