mynation_hindi

ग्रीन कारपेट अवार्ड में सितारों की चकाचौंध से जगमगाया शो

Published : Oct 31, 2018, 02:26 PM IST
ग्रीन कारपेट अवार्ड में सितारों की चकाचौंध से जगमगाया शो

सार

ग्रीन कारपेट ऑफ एशिया अवार्ड 2018 में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वह था यूलिया वंतूर की मौजूदगी।

ग्रीन कारपेट ऑफ एशिया अवार्ड 2018 में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वह था यूलिया वंतूर की मौजूदगी। यूलिया ही नहीं बल्कि सभी अभिनेत्रियों ने इस अवार्ड शो में अपने लुक्स से सबको चौंधियां दिया था।  

शिल्पा शेट्टी

रवीना टंडन

सोफी चौधरी

यूलिया वंतूर

गौहर खान

अदा शर्मा

कनिका कपूर

एली अवराम

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....