मुंबई के फुटओवर ब्रिज गिरने पर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख

By Team MyNationFirst Published Mar 15, 2019, 1:39 PM IST
Highlights

mumbai foot overbridge collapse: मुंबई में गिरे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बॉलीवुड के सितारों ने दुख जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। 

मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास कल (14 मार्च) फुटओवर ब्रिज गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकी 36 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे पर कई लोग दुख जता रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, वह शोक में हैं और प्रार्थना कर रहे हैं।  

T 3118 - In grief and in silent prayer .. !! Mumbai city

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)

वहीं विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुंबई में ब्रिज के गिरने की घटना के बारे में सुनकर काफी दुख में हूं। इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो देखकर काफी डिस्टर्ब हुआ हूं। हादसे में घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

Perturbed to hear about the . So disturbing to see images and videos of the scene. Prayers for the victims and their families🙏

— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi)

हेमा मालिनी ने लिखा,"मुंबई के सीएसटी में अचानक से ब्रिज गिरने से हादसा हो गया है। इस हादसे में जिंदगी गंवा चुके और हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं।"

Tragedy- this time in the heart of Mumbai! The foot overbridge at the CST suddenly collapsed killing 5 people & injuring at least 36. I pray for those who have lost their lives & for those now in hospital for treatment🙏

— Hema Malini (@dreamgirlhema)

Truly saddened to hear about the horrid news of the . My condolences to the families of the bereaved and wish for a speedy recovery for those injured.

— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

What a horrible tragedy.. so sad to know that many have lost lives. My deepest condolences to the families who lost their loved ones & prayers for the injured. This should have been avoided. This negligence is unpardonable.

— Riteish Deshmukh (@Riteishd)

जानकारी के मुताबिक हादसा होने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें मुंबई में यह पहली दफा नहीं है जब ऐसे हादसा हुआ है। इससे पहले साल 2018 और 2017 में भी फुटओवर ब्रिज गिरे हैं। 

click me!