आमिर खान ने फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और फैंस यह भी उम्मीद कर रहे थे कि यह बेहद अच्छी फिल्म होगी। लेकिन रिलीज होने के बाद जब दर्शकों ने यह फिल्म देखी तो उनकी उम्मीदों पर नहीं खरी उतरी और फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ, फ़ातिमा सना शेख थे।
फैंस को इन स्टार्स से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। इस दौरान आमिर ने अपनी फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद मीडिया से बातचीत की और कहा, ''फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दर्शकों को पसंद नहीं आई। मैं इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं। मुझे लगता है कि हम गलत साबित हुए। हमने कोशिश पूरी की। कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहीं न कहीं हम गलत साबित हुए।''
कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको यह फिल्म पसंद आई और आमिर ने उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''कुछ लोगों को फ़िल्म पसंद आई। हम उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं। लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं। ज़्यादातर लोगों को फ़िल्म पसंद नहीं आई है। इस बात का हमें एहसास है। कहीं न कहीं हम ग़लत गए हैं। मैं इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं।''
बता दें बॉक्स ऑफिस पर ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने पहले हफ़्ते 134 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे हफ़्ते फ़िल्म की कमाई बढ़कर 149 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी। यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हुई थी।